सरकारी योजना – आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

सरकारी योजना – आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना यह भारत सरकार की हेल्थ याने स्वास्थ सामंधी इलाज हेतु चालू की गयी योजना है | गरीब तथा पिछड़े लोगो को आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा यह योजना प्रदान करती है|

योजनाकी शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबासाहेब आम्बेडकर के जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से विद्यमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की |

यह योजना को सारे देश मे लागू 25 सितम्बर 2018 , पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन को किया गया |


आयुष्मान भारत योजनाABY कोप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाणाजाता है| Yojanaसे आपका इलाजचुने हुयेसरकारी और private हॉस्पिटल केंद्र में 05 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध की जा रही है |प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कीसभी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से दी जा रही है |

सरकारी योजना - आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना



PM Jan Arogya / PMAyushman Bharat Yojana2021

Scheme Name

Ayushman Bharat Yojana – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana // आयुष्मान भारत योजना – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Department

Ministry of Health and Family Welfare

Launched by

PM Shri Narendraji Modi

Launched

Date14-04-2018

Beneficiaries

Citizen of India

Benefit

Health Insurance of Rs. 5 Lakh to all families covered in PM-JAYScheme

Coverage

All India

Official Website

https://pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

आयुष्मान भारत योजना(एबीवाई) में अस्पताल में दाखिल होने से पहले के खर्च और बाद के खर्च को भी कवर किया जाता है . इस योजना से जुड़े अस्पताल में एकआयुष्मानमित्र होता है . वह आपको को स्वस्थ सुविधाएं दिलाने में आपकी सहयता करेगा|

आयुष्मान भारत योजना कब लागू हुई?

आयुष्मान भारत योजना को १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत देश मे शुरू किया गया


आयुष्मान कार्ड क्या है?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) उन गरीब लोगों को गोल्डन कार्ड मिलेंगा जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं|

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करते है . कोई भी व्यक्ति CSC सेंटर (PM Jan Arogya Yojana) के तहत अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के साथ उसका प्रिंट निकलवा सकता है.
See also भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे >>

>>>CSC Ayushman Bharat Yojana Login Click Here<<<

आयुष्मान कार्ड की पात्रता क्या है?

आपको सबसे पहले official pmjay की वेबसाइटpmjay.gov.inपर जाना होगा.

>> यहा Am I Eligible ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

>> आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को enter कर देना है

>> अब मोबाइल पे ओटीपी otp जनरेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करे

>> आपके मोबाइल फोन मे OTP आयेगा

>> OTP को Enter Opt मे दर्ज करे.

आगे आपको,

राज्य का नाम और कैटेगरी Choose करना है

जैसे- Search By Name / Search By ID

>> अगर आप Search By Name पर क्लिक कियातो

आपका नाम, पिता-माता का नाम, उम्र, जिला जैसी जानकरी fill करे

>> सारी जानकारी दर्ज करते ही रिजल्टआ जाएगा

>>> गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं.


आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

आयुष्मानभारत योजना मे आपका नाम जोडनेके लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल के सीएमओ से बात करनी होगी । वह आपका नाम योजना मे जोड़ सकते है |

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट यहा देखे ?

हॉस्पिटल की यादी देखने हेतु इस लिंक पे क्लिक करे हॉस्पिटल लिस्ट


प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?


प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आवेदन कैसे करें?
  • यह दूनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम
  • करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित|
  • निम्न और निम्न मध्यम वर्ग के लोग आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य है |

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojna) योजना में आप शामिल हैं या नहीं, पता कैसे करे?

  1. वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in खोलें.
  2. मोबाइल नंबर एंटर करे
  3. उसके बाद एक ओटीपी आएगा.
  4. अब OTP को वेरीफाई करे
  5. फिर एक नया पेज खुलेगा
  6. यहा आप देख सकते हैं कि आप इस योजना में शामिल हैं या नहीं है |

अगर इस योजना मे आपका नाम नहीं है तो क्या करे …

  1. official वेबसाइट पर जाए
  2. SICC लिंक पर क्लिक करे
  3. इस पर अपना नाम, पता, पिता का नाम और राज्य भरे
  4. इसके बाद आपको डिटेल इन्फॉर्मेशन खुल जाएगी.

सुविधा का लाभ कैसे ले

  1. समानधित योजना से अस्पताल का आयुष्मान मित्र या आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क से संपर्क साधे
  2. आपको आईडी प्रूफ दिखाने होंगे.[आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड ]
  3. आधार कार्ड अनिवार्यता नहीं है|
  4. इलाज के लिए आपको पैसे नहीं देना है|

किन बीमारियों का करा सकते हैं आप इलाज

  • आयुष्मान योजना में लगभग 10,000 अस्पताल शामिल है
  • 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज
  • कैंसर , हार्ट बाइपास सर्जरी, आंख-दांत ऑपरेशन, सीटी स्कैन, एमआरआई शामिल हैं.
  • हेल्पलाइन नंबर 14555 पर फोन कर योजना से जुड़ी जानकारी, सलाह या सुझाव ले सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना –Ayushman Bharat Yojana नई अपडेट

आयुष्मान भारत योजना नई अपडेट

PMJAY के लीये आवश्यक / ज़रूरी दस्तावेज़- Documents

  • Aadhar Card [all family members]
  • Ration card
  • mobile number
  • address proof

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेल्प लाइन :–


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना फ़ोन नंबर:- 01123382012

Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana
हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

Leave a Comment