नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपका स्वागत करता हूं आज के आर्टिकल का हमारा टॉपिक है जंगल में जो आग लगती है उसकी की क्या वजह होती है क्यों लगती है आग कैसे रोके आग को उसके बारे में डिटेल में पूरी जानकारी लेने वाले है .
जंगल की आग निबंध | आग को कैसे रोके
उत्तर कैलिफोर्निया के जंगलों में 2017 में काफी भयानक आग लगी थी या 8000 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने इस आग को बुझाने के लिए लगे थे और काफी लोगों की इसमें जान भी गई थी 1933 के बाद यह सबसे भीषण आग थी .
कैसे लगती जंगल में आग ?
- आग लगने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है इंधन , ऑक्सीजन और गर्मी गर्मी और में जब सुखा अपने चरम पर होता है तो ट्रेन के पहिए से निकली हुई एक चिंगारी भी उग्र रूप ले सकती है
- कभी-कभी प्राकृतिक कारणों से भी आग लगती है आग या तो अधिक गर्मी की वजह से लगती है या फिर बिजली की कड़क ने से भी आग लगती है
- कभी-कभी इंसानों के वजह से भी जंगलों में आग लग सकती है जैसे कि बिना बुझी सिगरेट को फेंक देना जलता हुआ कूड़ा कचरा फेंक देना
- माचिस या ज्वलनशील पदार्थों से खेलना
- फटाके बाजी करना
एक बार आग लगी तो वह हवा ढलान और इंधन की वजह से काफी तेजी से फहल जाती है
आग लगने में मौसम की क्या भूमिका होती है
इसमें मौसम की भूमिका बहुत ही अहम होती है कम बारिश सूखे का कारण बनती है इसे तापमान बढ़ता है गर्म हवा चलती है और जंगल में आग के अनुकूल माहौल बना लेती है सूखे की वजह से तेज धूप में पेड़ घास और छोटे जंगल सूखने लगते हैं धरती भी बेहद गर्म हो जाती है इससे दोपहर के वक्त आग लगने का खतरा बढ़ जाता है जब तापमान बहुत ज्यादा होता है तभी ज्यादातर आग लगती है
आग पर काबू कैसे पाया जाए
आग नियंत्रित करने के लिए वहां पर जो इंधन है उसे आप कैसे हटा सकते हैं इस पर वह काफी निर्भर करता है साथी मौसम भी आग को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है
फायर एक्सपोर्ट जंगल में आग को लेकर भविष्यवाणी भी करते हैं जैसे कि वह हवा हवाओं की रफ्तार उसकी दिशा और इंधन जिनकी वजह से आग लगती है उसका वह अनुमान लगाते हैं
- आग को काबू करने का सबसे सही तरीका है कि वह स्पॉट को आईडेंटिफाई कीजिए जहां आग लग सकती है और आग लगने के पहले वहां से इंधन को खत्म कीजिए ताकि वहां पर आग ना लगे
- जंगल में आग लगने पर विशेष टूल का इस्तेमाल किया जाता है जो तापमान , हवा की गति जैसी मानकों की जांच करने के लिए मदद करता है
- आग के इलाके में बीच-बीच में गड्ढे को देना चाहिए ताकि आग ज्यादा ना फाइल सके
- सभी चीजों को जो ज्वलनशील हो उसे हटा देना चाहिए
- अक्सर लोग जंगलों में कई कुछ जला देते है उससे भी आग लग सकती है
- वन विभाग के पास अच्छे अग्निशामक वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि वह तुरंत आग वाले स्थल पर पहुंच सकें
- पेड़ों को काटने के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए
- जंगल में ज्वलनशील पत्ते का फैलाव ना होए ना होवे इस पर इसके लिए सरकार ने उपाय योजना करना चाहिए
- वनों की देखभाल और उनके संरक्षण के लिए वनपाल की नियुक्ति करें
सारांश –
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना जंगल में आग लगने के क्या कारण है उस आग को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है और क्या प्रिकॉशंस लेनी चाहिए जिससे कि जंगल में आग न लग पाए फिर भी आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें धन्यवाद