Study Shayari In Hindi : दोस्तो आज हम आपके लिए study shayari in hindi ले कर आए है ताकि पढ़ाई मे आपका मन लगा रहे और आप अच्छे मार्क्स ले कर अपना कैरियर बना सके आप अपने दोस्त बेटा बेटी बहन आदि को इन शायरी को शेअर करके उन्हे भी motivate कर सकते है । और शायरी – https://marathijobs.in
Study Shayari In Hindi – पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी Study Shayari In Hindi – पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी शिक्षा सिर्फ हमें शिक्षित ही नहीं बल्कि विकसित होने के लिए भी प्रेरित करती है शिक्षा का मतलब सिर्फ शिक्षित होना ही नहीं बल्कि समग्र विकसित होना है
याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते ।
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है l
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवन नहीं होता
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है
इतनी जल्दी नहीं चलके बहोत दूर मिलेगा लेकिन तेरी मेहनत का फल तुझे जरूर मिलेगा
बस खाली बातों का है राजा तू अगर पानी है मंजिल तुझे मेहनत करने आजा तू
हार गया तो क्या फिर से प्रयास कर एक बार और तू जीतने की आश कर
शिक्षा वही सर्वश्रेष्ठ जो आत्मसम्मान के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दें किस्मत खुद किसी के बस में नहीं होती खुद किस्मत को अपने वश में करना पड़ता है मंजिल राही के पास चलकर नहीं आती ख़ुद की मंजिल का रास्ता ख़ुद ही तय करना पड़ता है
जिसे पढ़ाई की कदर नहीं होती उसकी भी दुनिया में कदर नहीं होती
जिसके जीवन में कठिनाइयाँ नहीं आईं समझो वह गलत रास्ते पर है ..!!
इंसान कुछ भी कर सकता है बस करने का साहस होना चाहिए ..!! अंधेरा जितनी मर्जी कोशिश कर ले छोटे से जुगनू की चमक दबा नहीं सकता ..!!
अगर आप चाहते हो कि आपके खड़े होने पर कोई बैठा ना रहे तो ऐसी कामयाबी बैठने से नहीं मिलेगी ..!!
जिसने राह में तुम्हारी काँटे बिछाए एक दिन वह भी तुमसे मिठाई माँगे कामयाबी ऐसी होनी चाहिए ..!! मंजिल को पाने के लिए पैरों के साथ नहीं हौसलों के साथ चलना पड़ता है ..!!
सुबह होने का इंतजार वो करता है जिसे चौक तक जाना है जिसे मिलों चलना है उसे रात को ही निकलना पड़ता है ..!!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता जो जलेगा उस दिये में तो उजाला होगा
काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए चलो ऐसे कि निशान बन जाए अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!
अगर आप अपनी गलतियों से सीख लेते हैं, तो गलतियां आपके लिए सीढ़ी है।
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है l”
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का.. हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है