Golden Thoughts of Life In Hindi – गोल्डेन थॉट लाइफ हिन्दी

Golden Thoughts of Life In Hindi – गोल्डेन थॉट लाइफ हिन्दी : दोस्तो ज़िंदगी के गोल्डेन थॉट हम आप के लिए ले आए है । आप अपने परिजनो दोस्त फ़्रेंड्स को भेज सकतों हो । गोल्डेन थॉट जीवन मे काफी मदतगार साबित होते है । तो चले कुछ नवे गोल्डेन थॉट इस पोस्ट मे देखते है

Golden Thoughts of Life In Hindi - गोल्डेन थॉट लाइफ हिन्दी
Golden Thoughts of Life In Hindi – गोल्डेन थॉट लाइफ हिन्दी

एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती
है और…
अनुभव आपकी गलतियां कम कर
देता है..!!

prize 300x200 1

अपने दम पर चलना सीखो,
यह जरूरी नहीं है कि आपके जीवन में,
जो व्यक्ति आज है वह कल हो।

अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से
लडना सीख जाओगे
और यदि भीड मे चलोगे तो दूसरो के
बनाये साये मे ही छिपना पडेगा

Golden Thoughts Of Life In Hindi Download

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।

Golden Thoughts of Life In Hindi

अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से
लडना सीख जाओगे
और यदि भीड मे चलोगे तो दूसरो के
बनाये साये मे ही छिपना पडेगा

हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है और हमें उस मर्यादा को कभी नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि जब रिश्तों की मर्यादा टूट जाती है. तो बहुत कुछ खत्म हो जाता है.

Golden Thoughts Of Life In Hindi

बड़े लोगों को अपना जरूर बनाओ,लेकिन छोटे लोगों को भी अपनाओ…! क्योंकि…अन्तिम समय वही कन्धा देते है,बड़े लोग तो कार से सीधे श्मशान घाट पहुँच जाते हैं !!

गोल्डन कोट्स इन हिंदी

इंसान के दिल मे जब घमंड और नफरत पैदा होने लगती है तो खुशियां गायब हो जातीं है,
लेकिन जब इंसान के दिल मे अच्छे विचार और प्यार पनपने लगता है तो सारी उदासी दूर हो जाती है। इसलिए घमंड और नफ़रत करने बचें..

जीवन में आप अपने लिए जो कुछ करते हैं वो तो अंत में आप के साथ चला जाता है,
पर जो आप दूसरों के लिए करते है वो आप की विरासत, आप की याद बनकर यहीं रह जाता है.

गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड

अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ उनके सपनों को कभी मत सुलाओं
जितना आप अपने माता-पिता को खुश रखोगे उतना ही ईश्वर आपको खुश रखेगा।

चाय में गिरे हुए बिस्कुट और
नजरों से गिरे इन्सान की…
पहले जैसी अहमियत नहीं रहती !!

तब तक मेहनत करते रहो
जब तक आपको अपना
परिचय खुद किसी को देने
की जरूरत ना पड़े
🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सप्रभात 🙏

Golden Thoughts Of Life In Hindi
shayri frame

इंसान सफल तब होता है,
जब वो जरूरत और
चाहत के बीच का फर्क
समझ लेता

इंसान सफल तब होता है,
जब वो जरूरत और
चाहत के बीच का फर्क
समझ लेता

जो इंसान दूसरों को हमेशा
शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही
बुराइयों को दूसरों में
तलाश रहा होता है।

यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है, तो ऐसा मान लें कि आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

BACK1

यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है, तो ऐसा मान लें कि आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

जिस प्रकार आज लगाया गया

छोटा सा पौधा भविष्य में

विशाल वृक्ष बनता है,

उसी प्रकार वर्तमान में किये गए

जिम्मेदार लड़के अपने पिता

की दौलत पर ऐश नही करते

बल्कि वे जिम्मेदारी लेकर इतनी

मेहनत करते है कि बुढ़ापे में

उनके पिता को मेहनत ना करनी

पड़े..

कभी उसको नजर अंदाज न करो जो आपकी बहुत चिन्ता करता हों..
वरना एक दिन आपको एहसास होगा की पत्थर इकठ्ठा करते करते आपने सबसे कीमती हीरा गंवा दिया।

सूरत की खूबूसरती नहीं ,

सीरत की खूबसूरती के मायने ज़्यादा है।

Golden Thoughts Of Life Best

जो सफर का मज़ा लेता है ,

वो कहा मंज़िलो का मोहताज़ रहता है।

मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे ,

मगर आपके मजबूत मन के सामने

हलकी ही पड़ेंगी।

आपने जो भी काम किया है ,

उसका अंजाम देर से ही सही

मगर मिलेगा ज़रूर।

जो आपने सोचा है ,

वो ज़रूरी नहीं मिल जाए

मगर जो भगवान ने सोचा है

वो ज़रूर मिलेगा।

इंसान के अंदर वो ताकत होती है

कि अगर इंसान जीतने की ठान ले

तो वो जीत सकता है।

Motivational Thoughts In Hindi

इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है!

जो कुछ भी करना चाहता है उसके लिए!

मंजिल ना मिले तो रास्ता बदल लेना,

क्योंकि पेड़ अपने पत्ते बदलते हैं,

जड़ नहीं।

Motivational Thoughts In Hindi

आपका भविष्य तभी सुनहरा हो सकता है

जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हों।

जिंदगी की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,

क्योंकि लोग दिलासा देते हैं, साथ नहीं।

त्याग के बिना कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है,

क्योंकि एक सांस लेने के लिए भी

पहली सांस छोड़नी पड़ती है।

अपनी उन्नति में इतना समय लगाओ कि

किसी और की बुराई करने का समय ही न मिले।

सही समय पर शुरुआत करना ही,

आगे बढ़ने की तरकीब है।

अपने दम पर चलना सीखो,

यह जरूरी नहीं है कि आपके जीवन में,

जो व्यक्ति आज है वह कल हो।

1 thought on “Golden Thoughts of Life In Hindi – गोल्डेन थॉट लाइफ हिन्दी”

Leave a Comment