Google Pay Account Kaise Banaye – नमस्कार दोस्तो आज हम सीखेंगे अपने मोबाइल से गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए । दोस्तो आज काल upi का जमाना है । सब लोग upi से पेमेंट करते है और नगद की तकलीफ दूर हो रही है । लोग कुछ सेकंड मे पेमेंट कर देते है । तो चलो देखते है इस का अकाउंट कैसे खोले । और पढे – https://marathijobs.in
Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे अकाऊंट कैसे बनाए | स्टेप बाय स्टेप हिन्दी मे
- Google Pay बनाने के लिए आप के पास बैंक मे खाता होना जरूरी होता है
- बैंक अकाउंट से जुड़े हुए mobile number जरूरी है
- ATM कार्ड भी आपको गूगल पे बनाने मे लगता है
Google Pay Account Kaise Banaye – Step By Step
- पहिले Google Play store पर जाएं और Google Pay टाइप करे
- फिर गूगल पे पर install पे क्लिक करे

- अब गूगल पे को open करें.
- बैंक अकाउंट से लिंक mobile number डालें फिर “Next”पर क्लिक करो

- अब आपका email account डालो और “Next” करो
- अब mobile पे एक OTP आएगा जिसे गूगल पे automatic detect कर लेगा अगर नहीं किया तो आप डालो


- अब आप phone screen lock / google pin create करले

- अब “Continue” करे और permissions को “allow” करे

Google Pay सेटिंग हो चुका है . अब Bank Account add करें
Google Pay पे Bank Account Add कैसे करे ?
- profile के icon पर क्लिक करें. [नीचे screenshot के नुसार ]

- “Settings” पर क्लिक करें [नीचे screenshot के नुसार ]

- Payment methods पर क्लिक करें. [नीचे screenshot के नुसार ]

- “Add Bank Account” पर क्लिक करें. [नीचे screenshot के नुसार ]

- अब आपके सामने bank की list आ जाएगी, इसमें से आपको आपकी bank को चुने

- permissions को “allow” करें [नीचे screenshot के नुसार ]

- mobile number को bank के साथ verify करे [नीचे screenshot के नुसार ]

- “Send SMS” पर क्लिक करें.
- bank account verify करेगा. Verify के बाद “Continue” क्लिक करें.

- आपके bank के ATM card के अंतिम 6 digits को डालें.
- Expires card की expiry date डालें.

- Next पर क्लिक करें.
- “Create PIN” पर क्लिक करो [नीचे screenshot के नुसार ]

- bank की तरफ से एक OTP आएगा, उसे डाले [नीचे screenshot के नुसार ]
- OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI PIN बनाएं. [नीचे screenshot के नुसार ]
- UPI PIN डालने के बाद done करें और confirm करने के लिए दोबारा वही PIN डालें.

- done पर क्लिक करें.
- bank account add हो जाएगा.
Conclusion :
अब आप Google Pay का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं आप किसिकों पैसे भेज सकते हो बिल पेमेंट कर सकते है मोबाइल का रीचार्ज , इन्शुरेंस ,गॅस सिलिंडर के पैसे भी भर सकतों हो ।
Video Guide – Google Pay Account Kaise Banaye
How to join NGO – NGO कैसे जॉइन करे
Joining an NGO (Non-Governmental Organization) can be a fulfilling way to make a positive impact on society and address various social and environmental issues. Here are steps to Join NGO: See also CGPA Multiplying Factor SGBAU
Online MSEB Electricity Bill Calculator Unit Rate Wise
Electricity bill unit rate calculator : Maharashtra State Electricity Board (MSEB) was the state-owned electricity generation, transmission, and distribution company in the state of Maharashtra, India. It was responsible for providing electricity to the people and industries within the state. he units rate mentioned above refers to the different tariff rates (price per unit of … Read more